चार महीने बीत गए, लेकिन सुराग शून्य बेंगलुरु में मदरसे से लापता 14 साल का रशीद अब भी गायब, पुलिस की जांच पर उठे सवाल बेंगलुरु | 19 जनवरी 2026

Date:

बेंगलुरु | 25 दिसंबर 2025

बेंगलुरु के सिटी मार्केट इलाके में स्थित अल जामियातुस सऊदिया मदरसे से लापता हुआ 14 वर्षीय छात्र रशीद चार महीने बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। 19 सितंबर 2025 को नमाज के बाद चाय पीने के लिए बाहर निकला रशीद आज तक वापस नहीं लौटा। लंबा वक्त गुजर जाने के बावजूद न तो पुलिस को कोई ठोस सुराग मिला है और न ही बच्चे की कोई विश्वसनीय जानकारी सामने आ सकी है।

इस मामले ने अब गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजन, मदरसा प्रबंधन और सामाजिक संगठनों में गहरी चिंता है। मदरसे के शिक्षक सिद्दीक हुसैन बिन मोहम्मद अली ने बताया कि घटना के बाद तुरंत खोजबीन शुरू की गई थी, बिहार में रहने वाले रशीद के पिता से भी संपर्क किया गया, लेकिन वहां भी बच्चा नहीं पहुंचा। इसके बाद 4 अक्टूबर को सिटी मार्केट थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई।

चार महीने की जांच, नतीजा सिफर
पुलिस ने शुरुआती दौर में आसपास के इलाकों में तलाश, सीसीटीवी फुटेज की जांच और पूछताछ का दावा किया था। लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी रशीद के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। न कोई कॉल डिटेल, न कोई प्रत्यक्षदर्शी और न ही कोई ऐसा संकेत जिससे बच्चे की दिशा या स्थिति का अंदाजा लगाया जा सके।

परिवार और मदरसा सदमे में
रशीद बिहार का रहने वाला है और पढ़ाई के लिए बेंगलुरु के मदरसे में रह रहा था। परिवार का कहना है कि हर दिन उम्मीद के साथ बीतता है, लेकिन हर शाम मायूसी छोड़ जाती है। मदरसे के अन्य बच्चे भी डरे हुए हैं और अभिभावकों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।

लापता बच्चे का हुलिया
नाम: रशीद
उम्र: 14 वर्ष
कद: लगभग 4 फीट
हुलिया: पतला चेहरा, सामान्य कद-काठी, काले बाल
पहनावा: सफेद पायजामा-जुब्बा, सिर पर मदरसे की टोपी
भाषा: हिंदी और उर्दू

अब तेज कार्रवाई की मांग
चार महीने तक नतीजा न निकलने के बाद परिजन और स्थानीय लोग पुलिस से जांच तेज करने, विशेष टीम गठित करने और राज्य स्तर पर अलर्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर अब भी ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधायक आक्या ने किया लोकसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत

इ खबर रिपोर्टर – मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़/उदयपुर। उदयपुर एयरपोर्ट पर लोकसभा...

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी मेले का किया अवलोकन

इ खबर रिपोर्टर - मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़, 26 दिसंबर।...