14 वर्षीय अमित शर्मा और 13 वर्षीय राजन रहस्यमय तरीके से लापता

Date:

कुशीनगर के कसया में चार दिन बाद भी सुराग नहीं, परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका

कुशीनगर।
जिले के कसया थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चों के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। 22 दिसंबर की शाम घर से निकले 14 वर्षीय अमित शर्मा और 13 वर्षीय राजन अब तक वापस नहीं लौटे हैं। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित शर्मा (उम्र 14 वर्ष), पिता मुन्नीलाल शर्मा तथा राजन (उम्र 13 वर्ष), पिता टार्ज़न, दोनों गांव के ही रहने वाले हैं। 22 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे दोनों बच्चे एक साथ घर से निकले थे। परिजनों को बताया गया था कि वे थोड़ी देर में वापस आ जाएंगे, लेकिन देर रात तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई।

छानबीन के दौरान गांव के चौराहे पर स्थित एक मोबाइल दुकान से अहम जानकारी सामने आई। दुकानदार के अनुसार शाम करीब 6 बजे दोनों बच्चे दुकान पर आए थे, जहां उन्होंने अपने मोबाइल फोन बेचे। इसके बाद दोनों बच्चे किस दिशा में गए, इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी।

अमित की मां सुधा देवी और परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि दोनों बच्चे शांत स्वभाव के थे और बिना बताए कहीं दूर जाने की संभावना कम है। ऐसे में उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। परिवार का कहना है कि बच्चों के अचानक गायब होने से पूरा घर भय और अनिश्चितता के माहौल में है।

परिजनों ने इस संबंध में कसया थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से परिवार संतुष्ट नहीं है और उनका कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज़ी से जांच की जानी चाहिए।

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि दोनों नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की जाए, मोबाइल दुकान और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं और जल्द से जल्द अमित शर्मा व राजन को सुरक्षित बरामद किया जाए।
यदि किसी व्यक्ति को बच्चों के संबंध में कोई भी जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें:
+91 97161 27554, +91 97016 77382

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधायक आक्या ने किया लोकसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत

इ खबर रिपोर्टर – मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़/उदयपुर। उदयपुर एयरपोर्ट पर लोकसभा...

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी मेले का किया अवलोकन

इ खबर रिपोर्टर - मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़, 26 दिसंबर।...