3 साल ठंडे बस्ते में पड़ी रही 8 करोड़ की फिल्म, माधुरी दीक्षित का स्टारडम भी नहीं आया काम, करिश्मा कपूर ने किया था रिजेक्ट

Date:

8 करोड़ रुपये की यह फिल्म करिश्मा कपूर ने रिजेक्ट कर दी थी, लेकिन माधुरी दीक्षित के होने के बावजूद 3 साल तक रिलीज नहीं हुई। साल 2001 की ये बॉलीवुड फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में अपने देखी होंगी, जिनमें शानदार कलाकार थे और फिर भी डूब गईं। कमाल की बात तो यह है कि हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ है। ऐसी बहुत कम फिल्में हैं जो हैरान करने वाली हैं। 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में इतने स्टार थे कि इसके पोस्टर भर गए। माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा और अजय देवगन ने सबका ध्यान खींचा। इसके बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। सालों बाद भी इसकी नाकामी के पीछे की कहानी फिल्म प्रेमियों को हैरान कर देती है।

माधुरी दीक्षित की फ्लॉप फिल्म
इस प्रोजेक्ट को एक कमर्शियल एंटरटेनर के तौर पर देखा गया था जो ‘दिल तो पागल है’ की प्यारी माधुरी दीक्षित-करिश्मा कपूर की जोड़ी को फिर से बनाएगी, लेकिन शुरुआत में ही यह प्लान फेल हो गया। करिश्मा कपूर उस रोल के लिए पहली पसंद थीं जिसे आखिरकार प्रीति जिंटा ने निभाया, लेकिन वह इस रोल से खुश नहीं थीं और उन्होंने मना कर दिया और तक प्रीति को ऑफर मिला। इन सबके चलते फिल्म का क्रेज लोगों के बीच कम होता गया।

अजय देवगन की फिल्म पर भारी पड़े आमिर खान
अगर कोई एक वजह थी, जिसने फिल्म की किस्मत तय कर दी तो वो इसकी टाइमिंग थी। ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ आमिर खान की ‘दिल चाहता है’ के साथ रिलीज हुई थी। एक ऐसी फिल्म, जिसने न सिर्फ पुराने ढर्रे को तोड़ा बल्कि एक कल्ट क्लासिक भी बन गई। जहां ‘दिल चाहता है’ ने उड़ान भरी, वहीं दीपक शिवदासानी की फिल्म मुश्किल से ही कुछ कमा पाई। जैसे-जैसे दर्शक आमिर की हल्की-फुल्की स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा की फ्रेशनेस की तरफ खिंचे, अजय देवगन की डबल-रोल थ्रिलर दर्शकों को खींचने में स्ट्रगल करती रही।

लंबी देरी ने मार दिया फिल्म का बज?
फिल्म की रिलीज करीब तीन साल तक टलती रही। IMDb के अनुसार, इसके गाने 1998 में ही आ गए थे, लेकिन फिल्म 2001 में रिलीज हुई। उस समय इतनी लंबी देरी बहुत कम होती थी, जिससे फिल्म की अहमियत कम हो गई। जब तक फिल्म थिएटर पहुंची, तब तक उसका म्यूजिक, जिसने शुरू में थोड़ी चर्चा बनाई थी, लोगों की यादों से भी मिट चुका था। 8 करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 14.55 करोड़ कमा पाई और 2001 की फ्लॉप साबित हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Black Friday Sale में 27 प्रतिशत बढ़ी बिक्री, जानें किन चीजों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

ग्राहक आधार में भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिला।...