राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का चित्तौड़गढ़ में भव्य शुभारंभ

Date:

स्वदेशी से ही आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा : राज्यपाल हरिभाऊ बागडे
— राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का चित्तौड़गढ़ में भव्य शुभारंभ

रिपोर्टर : मोइनुद्दीन कुरैशी
चित्तौड़गढ़।

राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने कहा कि जब भारतीयों का स्वाभिमान बढ़ेगा, तब स्वदेशी भावना स्वतः सशक्त होगी। स्वदेशी से ही आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने वीरों, भामाशाहों और स्वाभिमान की भूमि मेवाड़ से स्वदेशी महोत्सव के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का संदेश जाना अत्यंत प्रेरक पहल बताया। राज्यपाल ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान करते हुए उपस्थित जनसमूह को स्वदेशी का संकल्प भी दिलाया।

मेवाड़ की शौर्यभूमि चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का भव्य शुभारंभ स्वदेशी चेतना, सांस्कृतिक गौरव और आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ हुआ। सुभाष चौक से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक निकली रंग-बिरंगी भव्य शोभायात्रा ने पूरे शहर को स्वदेशी के रंग में रंग दिया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री बागडे ने कहा कि स्वदेशी के माध्यम से विदेशी वस्तुओं के गुणवत्तापूर्ण, सस्ते और टिकाऊ विकल्प प्रस्तुत कर विदेशी कंपनियों के वर्चस्व को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए हमें अपने गौरवशाली इतिहास को स्मरण रखना होगा। रावलपिंडी और तक्षशिला हमारे इतिहास की गौरवशाली विरासत हैं तथा रावलपिंडी का नाम चित्तौड़गढ़ के महानायक बप्पा रावल के नाम पर है।

राज्यपाल ने कहा कि भारत आज विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। एक समय था जब देश को गेहूं आयात करना पड़ता था, लेकिन आज 140 करोड़ जनता का पेट भरने के बाद भी भारत अनाज का निर्यात कर रहा है। यह स्वदेशी की ताकत का प्रमाण है। भारत का विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना भी स्वदेशी अवधारणा का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि 1905 में प्रारंभ हुए स्वदेशी आंदोलन के 120 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी हमारा पूर्ण स्वदेशी न बन पाना हम सभी के लिए चिंतन का विषय है। आजादी से पूर्व देशवासियों ने कपास से बने वस्त्रों के उपयोग से स्वदेशी का उद्घोष किया था।

राज्यपाल श्री बागडे ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की ओजस्वी कविता की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए चित्तौड़गढ़ के जौहर, त्याग और अमर बलिदान को स्मरण किया। उन्होंने अटल जी की पंक्तियाँ उद्धृत करते हुए कहा—
“अकबर के पुत्र से पूछो, क्या याद है तुम्हें मीना बाजार,
क्या तुम्हें याद है चित्तौड़गढ़ में जलने वाली आग प्रखर,
जब सहस्त्र माताएं तिल-तिल कर जलकर हो गईं अमर।”
राज्यपाल ने कहा कि यह आग बुझने वाली नहीं है, बल्कि आज भी चित्तौड़ की मिट्टी, उसकी रग-रग और जन-जन के संस्कारों में समाई हुई है।

स्वागत उद्बोधन में स्थानीय सांसद श्री चन्द्र प्रकाश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी के प्रति समर्पण और प्रेरणा का मूर्त रूप ही चित्तौड़गढ़ में आयोजित यह स्वदेशी महोत्सव है। स्वदेशी से आत्मनिर्भर बनने के मंत्र के साथ आज भारत विश्व पटल पर अपनी सशक्त पहचान बना रहा है। उन्होंने छह दिवसीय इस आयोजन को स्वदेशी भावना को समर्पित बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी मेले का किया अवलोकन

इ खबर रिपोर्टर - मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़, 26 दिसंबर।...

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव बना आकर्षण का केंद्र, उमड़ी हजारों की भीड़

इ खबर रिपोर्टर - मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़, 26 दिसंबर। चित्तौड़गढ़...

अंतरजातीय प्रेम विवाह की सजा! 14 महीने बाद भी गांव में एंट्री बैन, नवदंपती को मिल रही धमकियां

ग्राम देवता महुआ टोला, पोस्ट-देकहा बाजार, मोतिहारी पूर्वी चम्पारण,...