‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने के बाद कहां हैं रीटा रिपोर्टर? अब बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस तरह जीती हैं लाइफ, करती है ये काम

Date:

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रीटा रिपोर्टर का फेमस किरदार एक्ट्रेस प्रिया आहूजा निभाया करती थीं। शो छोड़ने के बाद अब उनकी लाइफ काफी बदल गई है। अब वो कहां हैं और क्या कर रही हैं, जानने के लिए नीचे स्क्रोल करें।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रीटा रिपोर्टर को लगभग हर दर्शक याद करता है। इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा रजदा ने अपनी बेबाक अदाकारी से घर-घर में पहचान बनाई थी। प्रिया 2009 से 2010 तक शो का हिस्सा रहीं, फिर 2013 से 2022 तक लगातार नजर आती रहीं। शो छोड़ने के बाद भले ही वे पर्दे से दूर हो गईं, लेकिन दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई। प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लाइफ की हर अपडेट साझा करती रहती हैं। लंबे समय बाद अब प्रिया फिर एक खास वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रिया का नाम शामिल किया गया है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रीटा रिपोर्टर को लगभग हर दर्शक याद करता है। इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा रजदा ने अपनी बेबाक अदाकारी से घर-घर में पहचान बनाई थी। प्रिया 2009 से 2010 तक शो का हिस्सा रहीं, फिर 2013 से 2022 तक लगातार नजर आती रहीं। शो छोड़ने के बाद भले ही वे पर्दे से दूर हो गईं, लेकिन दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई। प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लाइफ की हर अपडेट साझा करती रहती हैं। लंबे समय बाद अब प्रिया फिर एक खास वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रिया का नाम शामिल किया गया है।

पति को दिया श्रेय
उनका लक्ष्य 75 किलो वजन के साथ महिला कैटेगरी में रिकॉर्ड बनाना था। शुरू में यह सब मजाक में शुरू हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे वे इस चुनौती को लेकर पूरी तरह गंभीर हो गईं। अब 60 किलो वजन वह आराम से उठा लेती हैं और जल्द ही 75 किलो तक पहुंचना चाहती हैं। इस उपलब्धि का श्रेय प्रिया अपने पति मालव रजदा को देती हैं। उन्होंने हर सुबह बेटे की देखभाल की ताकि प्रिया बिना रुकावट अपनी ट्रेनिंग कर सकें। प्रिया कहती हैं कि पति और ट्रेनर के समर्थन से ही यह रिकॉर्ड संभव हो पाया।

अब क्या करती हैं प्रिया आहूजा?
प्रिया इन दिनों टीवी शोज से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव है। वो इंस्टाग्राम पर न सिर्फ अपनी लाइफ अपडेट और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं, बल्कि ट्रेवेल और लाइफस्टाइल कंटेंट भी साझा करती हैं। वो फिटनेस फ्रीक हैं और जिम में वर्कआउट करते हुए काफी समय बिताती हैं। इतना ही नहीं प्रिया आहूजा अब एक बिजनेसवुमन भी हैं, वो अपना कैफे चलाती हैं, जहां खाने के कई टेस्टी आइटम मिलते हैं। प्रिया फुलटाइम मम्मी भी है और अपने बेबी खूब ध्यान रखती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच नए दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा, अब क्या होगा?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता अब तक...

उस्मानिया विश्वविद्यालय कैंपस में B.Tech छात्र ने की आत्महत्या, माता-पिता ने इस बात को लेकर डांटा था

उस्मानिया विश्वविद्यालय (ओयू) कैंपस में एक छात्र ने सुसाइड...