पूरे 15 साल के करियर में सामंथा रूथ प्रभु ने साउथ और बॉलीवुड सिनेमा में अपनी एक्टिंग के दम पर एक खास पहचान बना ली है। अपनी दमदार एक्टिंग और किरदार में ढल जाने वाली अदाओं के साथ दिलों पर राज करने वाली सामंथा इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। सामंथा ने हाल ही में डायरेक्टर राज निडिमोरू से शादी रचा ली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सामंथा इससे पहले एक साउथ सुपरस्टार एक्टर से शादी कर चुकी हैं। महज 4 साल चली ये शादी क्यों टूट गई? आइये जानते हैं।
शादी पर रोते किए थे वादे
29 जनवरी 2017 को सामंथा और नागा चैतन्य ने एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं और इसी साल अक्टूबर में दोनों ने एक शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग की। गोवा में आयोजित सामंथा और नागा की शादी में हिंदू फेरे और एक सफेद शादी शामिल थी। यहां सामंथा ने भावुक होकर वेडिंग वॉओ में खूब आंसू बहाए थे। इतना ही नहीं यहां अपनी शादी की रस्मों के दौरान भावुक अंदाज में सामंथा ने कहा था, ‘जैसे कि कैसे सारे तर्क बिना किसी लहजे के सुलझ जाएंगे और कैसे मुझे रोने के अलावा किसी और बात से बचने की इजाजत नहीं है। लेकिन तुम्हारी वजह से मैं खुद को धीरे-धीरे और निश्चित रूप से वैसा बनते हुए महसूस कर सकता हूं जैसा मैंने हमेशा से बनने का सपना देखा है। तुम सबसे महान इंसान हो जिन्हें मैंने कभी जाना है और मुझे पता है कि एक दिन तुम हमारी खूबसूरत बच्ची के लिए एक आदर्श पिता बनोगे। मैं तुम्हें सौ जन्मों, सौ दुनियाओं और किसी भी हकीकत में चुनूंगी। मैं तुम्हें चुनती हूं।’
4 साल बाद हुआ तलाक
साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य के पिता भी साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं। पूरा परिवार फिल्मी दुनिया में काम करने के बाद भी दोनों का प्यार कुछ समय में ही धुल गया था। साल 2021 में दोनों ने सहमति से तलाक ले लिया और अलग हो गए। तलाक के बाद नागा चैतन्य ने इसी साल शोभिता से शादी कर ली है। वहीं अब समंथा ने भी डायरेक्टर राज को अपनी हमसफर चुना है। सामंथा ने हाल ही में डायरेक्टर राज के साथ एक निजी सेरेमनी में शादी कर ली है। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक किया काम
सामंथा ने अपनी एक्टिंग के दम पर साउथ से लेकर बॉलीवुड की सीरीज और फिल्मों में खास जगह बनाई है। साल 2010 में सामंथा ने ‘ये माया चीसावे’ नाम की फिल्म से अपने करियर की शरुआत की थी। इसके बाद कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इसके बाद बॉलीवुड में भी कई दमदार किरदारों से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। अब सामंथा को दूसरी शादी के लिए शुभकमनाएं मिल रही हैं।

