भारी बरसात की वजह से डंगा ढह चुका है, मांधना से ठाठर वास की सड़क पर बढ़ा दुर्घटनाओं का खतरा

Date:

पंचकूला, 29 अगस्त।
मोरनी खंड की सबसे बड़ी पंचायत भौज मटोर मांधना के चौधरी बास से ठाठर वास जाने वाली सड़क पर भारी बरसात के कारण डंगा (बचाव दीवार) ढह चुकी है। दीवार गिरने से सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है और अब इस पर गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है। दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर किसी तरह निकल रहे हैं, जबकि बड़े वाहन जैसे कार और ट्रैक्टर का निकलना लगभग नामुमकिन हो गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोग और ठाठर वास के किसान अपनी फसलें मंडी तक लेकर जाते हैं। यही मार्ग प्राचीन शिव मंदिर तक भी जाता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि किसी प्रकार की दुर्घटना हुई, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि इस गंभीर समस्या से पल्ला झाड़ रहे हैं और ठाठर वास के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ और नियंत्रण बोर्ड की ओर से गांव में अब तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। गांव ऊंचाई पर बसा हुआ है और यदि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो ग्रामीणों की खेतीबाड़ी और जमीनों को भी नुकसान हो सकता है।

ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने तुरंत समाधान नहीं किया, तो वे जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों से मिलकर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ईश्वर, महिंदरपाल, सुरेश, गुरनाम, राकेश, विपिन, तरुण, सतप्रकाश, पंकज, शेखर और करण ने संयुक्त रूप से मांग की कि सड़क की तुरंत मरम्मत करवाई जाए और डंगे को मजबूत किया जाए।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related