गरीब महिला पर दबंगों का कहर: जेसीबी से घर उजाड़ने की कोशिश, न्याय की गुहार!

Date:

देवरिया: गरीब महिला को जबरन उजाड़ने की कोशिश, प्रशासन से न्याय की गुहार
राजभर जाति की असहाय महिला पर विपक्षियों का कहर, घर में जेसीबी घुसाकर मिट्टी फेंकी, रास्ता बंद किया

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मेहड़ा नगर गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। राजभर जाति की गरीब और असहाय महिला कैलाशी देवी ने अपने परिवार के साथ जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। कैलाशी देवी ने आरोप लगाया है कि विपक्षी पक्ष के दबंग लोग उनकी जिंदगी को नर्क बनाने में लगे हुए हैं। वह अपने परिवार के साथ वर्षों से आबादी वर्ग 6(2) डीह संख्या 851 की जमीन पर रह रही हैं, लेकिन दबंगों की गुंडई ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है।

कैलाशी देवी का कहना है कि उनके पास न तो पर्याप्त साधन हैं और न ही पक्का मकान। गरीबी के कारण उनके कच्चे घर का छज्जा गिर चुका है, और वह झोपड़ी डालकर किसी तरह से अपनी जिंदगी बसर कर रही हैं। जब भी वह घर की मरम्मत करने की कोशिश करती हैं, दबंग विपक्षी उन्हें धमकी देकर रोक देते हैं। विपक्षियों का दावा है कि यह जमीन उनकी है और उन्होंने जबरन कब्जा किया है।

जेसीबी मशीन से किया हमला, घर के अंदर तक भरी मिट्टी
कैलाशी देवी ने बताया कि 23 जनवरी 2025 को सुबह करीब 7 बजे विपक्षी राहुल यादव (पुत्र रामअशीष यादव) ने साजिश रचते हुए जेसीबी मशीन मंगवाई और उनके घर के पास मिट्टी डालनी शुरू कर दी। यह मिट्टी उनके घर के अंदर तक भर गई, जिससे न केवल सोने-बैठने की जगह खत्म हो गई, बल्कि उनके पूरे परिवार के जीवनयापन में भारी मुश्किलें पैदा हो गईं। यही नहीं, मिट्टी फेंककर उनके घर के चारों ओर का रास्ता भी बंद कर दिया गया।

पैमाइश में हुआ खुलासा, महिला सही जमीन पर बसी है
इस घटना से पहले कैलाशी देवी ने राजस्व विभाग को इसकी शिकायत की थी। हल्का लेखपाल द्वारा की गई पैमाइश में यह साबित हुआ कि कैलाशी देवी आबादी वर्ग 6(2) डीह की जमीन पर बसी हुई हैं। यह जमीन विपक्षी पक्ष की नहीं है। इसके बावजूद, दबंगों ने अपनी दबंगई और गुंडई का प्रदर्शन करते हुए महिला और उनके परिवार को बेघर करने की साजिश रच डाली।

पुलिस और प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
कैलाशी देवी ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस मामले की सूचना प्रशासन को दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब जबकि उनके घर पर जेसीबी चलाकर मिट्टी डाली गई और रास्ता बंद कर दिया गया, तब भी पुलिस और प्रशासन ने कोई मदद नहीं की।

कैलाशी देवी की गुहार
कैलाशी देवी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि राजस्व टीम गठित कर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही विवादित जमीन को चिन्हित किया जाए ताकि सच सबके सामने आ सके। उन्होंने मांग की है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

असहाय महिला का दर्द
“हम गरीब लोग हैं, अपनी मेहनत से दो वक्त की रोटी जुटाते हैं। हमारे पास कहीं और जाने की जगह नहीं है। विपक्षी हमें बार-बार धमकी देते हैं कि अगर हम यहां से नहीं हटे, तो वे हमारे घर को उजाड़ देंगे। मेरी जिलाधिकारी से हाथ जोड़कर विनती है कि मुझे और मेरे बच्चों को बचा लें।”

प्रशासन से सवाल
क्या गरीब और असहाय महिलाओं के लिए न्याय पाना इतना मुश्किल हो गया है? क्या प्रशासन दबंगों के सामने घुटने टेक चुका है? जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन को तत्काल कदम उठाकर पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।

कैलाशी देवी,
ग्राम – मेहड़ा नगर,
थाना – कोतवाली, तहसील एवं जिला – देवरिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बाजपत्ती में युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

बाजपत्ती (सीतामढ़ी)। बाजपत्ती थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 04,...

सीहोरा में गुम हुआ पूरा परिवार: मां, बच्ची और छोटा बेटा अचानक गायब, पिता ने उठाए गंभीर आरोप

सीहोरा (जबलपुर): मध्य प्रदेश के सिहोरा क्षेत्र में एक...