मोरनी, मंझोली: गांव मंझोली में एक घर में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। हादसे के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि टल गई। बताया जा रहा है कि आग चूल्हे से लगी, जिसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
घर में नहीं था कोई, पड़ोसी की आवाज से लगी भनक
मंझोली निवासी लेखराज की पत्नी सुमन देवी ने बताया कि जब आग लगी, उस वक्त वह अपनी 14 वर्षीय बेटी मुस्कान के साथ खेतों में चारा लेने गई थीं, जबकि उनका बेटा मंदीप बाहर था। पड़ोसी नराता राम ने धुआं उठता देख शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली।
ग्रामीणों ने बुझाई आग, फिर भी जलकर राख हुआ सबकुछ
गांववासियों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। सुमन देवी के मुताबिक, इस हादसे में लगभग अढ़ाई से तीन लाख रुपये का नुक्सान हुआ।
प्रशासन से मदद की मांग
मौके पर पहुंची सरपंच काजल शर्मा, चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह, नंबरदार तिलक राज और पंच ठिक्का सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सरपंच ने जिला प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और नायब तहसीलदार से मौका मुआयना करवाया जाए।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट


