रीवा (म.प्र.)। जिले के ग्राम लौवा, लक्ष्मणपुर के सुरेश पटेल अपनी पुश्तैनी जमीन को बचाने के लिए प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सुरेश पटेल का गंभीर आरोप है कि रीटा पटेल नाम की महिला ने उनकी पांच बीघा जमीन पर जबरन कब्जा कर मकान बना लिया है। इस घटना को एक साल से अधिक हो गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
रात 12 बजे धोखे से लिए गए हस्ताक्षर
पीड़ित सुरेश पटेल ने आरोप लगाया है कि रीटा पटेल ने न केवल उनकी जमीन हड़प ली, बल्कि उनके भाई बलबहादुर पटेल, राम बहादुर पटेल, हनुमंत लाल, संजय पटेल और भतीजों को भी धोखे से फंसाया। उनका दावा है कि आरोपियों ने आधी रात को स्टांप पेपर पर जबरन हस्ताक्षर कराए और झूठा लिखवा लिया कि जमीन के बदले उन्हें 7 लाख रुपये दिए गए थे। इस आधार पर जमीन को अपने नाम करवा लिया गया।
दबंगई से मकान बना लिया, परिवार बेघर
सुरेश पटेल का कहना है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर मकान खड़ा कर लिया है, जिससे उनका परिवार बेघर हो गया है। इस दौरान उन्हें धमकियां भी दी गईं। उन्होंने कई बार अधिकारियों के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील
सुरेश पटेल ने मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से अपनी जमीन वापस दिलाने की अपील की है। उन्होंने कहा, “यह मेरी पुश्तैनी जमीन है, जिसे धोखे और दबंगई से हड़प लिया गया है। मैं कब तक न्याय के लिए भटकता रहूंगा?”
ग्रामीणों में रोष, प्रशासन पर सवाल
गांव के अन्य लोगों ने भी इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता ने ऐसे मामलों को बढ़ावा दिया है। “यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले समय में दबंगई और बढ़ सकती है,” एक स्थानीय निवासी ने कहा।
त्वरित कार्रवाई की मांग
सुरेश पटेल और उनके परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी जमीन पर कब्जा हटाया नहीं गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है।

