मच्छरजनित रोगों से बचाव को लेकर मांधना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चलाया जागरुकता अभियान

Date:

मोरनी, 06 अगस्त 2025।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र मांधना के गांव चौधरी बास, ठाठर बास और पंडित बास में मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व पीएचसी मोरनी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सागर जोशी की अध्यक्षता में और हेल्थ सुपरवाइजर स्वरूप सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।

टीम ने सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी के तहत घर-घर जाकर लोगों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के प्रति जागरूक किया। साथ ही कूलर, पानी की टंकी, हौदी आदि में मच्छरों के लारवा की जांच की गई।

डॉ. सागर जोशी ने बताया कि –

सप्ताह में एक बार कूलर, हौदी, टंकी की अच्छी तरह से सफाई जरूर करें।

आसपास पानी जमा न होने दें। गड्ढों में पानी जमा हो तो मिट्टी या तेल डालें।

हर रविवार को “सूखा दिवस” के रूप में मनाएं और पानी के बर्तन, फ्रिज ट्रे, गमले आदि को खाली कर सुखाएं।

मच्छर के काटने से बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें।

मच्छरदानी और खिड़कियों-दरवाजों पर जाली का प्रयोग करें।

इस मौके पर एमपीएचडब्ल्यू अभिमन्यु, ब्रीडर चेकर्स हरनाम सिंह और निहाल सिंह ने भी अभियान में भाग लेकर लोगों को मच्छरजनित बीमारियों के खतरों से अवगत कराया और बचाव के उपायों की जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग की यह पहल ग्रामीणों में सराही गई और लोगों ने इस मुहिम में सहयोग देने का संकल्प लिया।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related