मुरैना (जौरा). नरौली पंचायत के शिवसिंह का पुरा और कारंजा को जोड़ने वाली सड़क आज भी अधूरी है। ग्रामीणों का कहना है कि 20 साल पहले कच्चा डबरा डालकर काम अधूरा छोड़ दिया गया था। तब से आज तक सड़क की दुर्दशा जस की तस है।
ग्रामीण भारत कुशवाहा ने बताया कि बरसात में रास्ता दलदल बन जाता है, जबकि गर्मी में धूल और गड्ढों से आवागमन मुश्किल हो जाता है। कई बार आवेदन देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने सरपंच श्रीमती सुनीता अर्गल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आज तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत की बैठकों में भी इस मुद्दे को बार-बार उठाया गया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला।
लोगों का कहना है कि सड़क नहीं बनने से बच्चों की पढ़ाई से लेकर बीमारों को अस्पताल ले जाने तक बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। “गांव तक एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाती। कई बार मरीजों को चारपाई पर उठाकर ले जाना पड़ा है,” ग्रामीणों ने बताया।
ग्रामीण अब मीडिया और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि शीघ्र कार्रवाई की जाए, वरना आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

