बदायूं (बिल्सी)।
जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र से एक बार फिर आवारा मवेशियों का गंभीर मामला सामने आया है। गिरधरपुर गांव निवासी 32 वर्षीय किसान गजेंद्र रुमा पुत्र मदन लाल ने आरोप लगाया है कि उनके खेतों में लगातार आवारा मवेशी घुस रहे हैं, जिससे खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो रही है। किसान का कहना है कि दिन-रात की मेहनत से बोई गई फसल मवेशियों के झुंड में चर जाने से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
खेत बना चरागाह, मेहनत पर फिर रहा पानी
गजेंद्र रुमा ने बताया कि गांव के आसपास आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये मवेशी खुलेआम खेतों में घुसकर गेहूं, सरसों और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई बार ग्रामीणों ने इन्हें भगाने की कोशिश की, लेकिन स्थायी समाधान न होने से समस्या जस की तस बनी हुई है।
प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
पीड़ित किसान ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से अपील की है कि आवारा मवेशियों से फसलों को बचाने के लिए ठोस इंतजाम किए जाएं। उनका कहना है कि यदि समय रहते कोई व्यवस्था नहीं हुई तो आने वाले दिनों में और भी किसानों की फसलें तबाह होंगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर सीधा असर पड़ेगा।
गांव में बढ़ती चिंता, किसान परेशान
ग्रामीणों का कहना है कि गोशालाओं की कमी और निगरानी के अभाव में आवारा मवेशी खुले घूम रहे हैं। इससे न सिर्फ खेती को नुकसान हो रहा है, बल्कि हादसों का भी खतरा बना रहता है। किसानों ने मांग की है कि मवेशियों के लिए सुरक्षित आश्रय और खेतों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब तक संज्ञान लेता है और किसानों को राहत देने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।

