गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

Date:

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, बुंदेलखंड जल पुरुष डॉ. संजय सिंह के मार्गदर्शन में परमार्थ संस्था की पहल

बबीना (झांसी)। परमार्थ समाजसेवी संस्था द्वारा बुंदेलखंड जल पुरुष डॉ. संजय सिंह के मार्गदर्शन में “गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” पर्यावरण यात्रा का आयोजन बबीना विकासखंड के गणेशपुरा से लहर ठाकुरपुरा तक किया गया। यात्रा का उद्देश्य ग्रामीणों को जल एवं वृक्ष संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा।

यात्रा की शुरुआत गणेशपुरा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण के साथ हुई, जिसमें ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह यादव व चकरपुर की प्रधान पुष्पा सिंह ने भाग लिया। समापन स्थल लहर में ग्राम प्रधान आजाद सिंह यादव ने यात्रा का स्वागत किया। राजकीय महाविद्यालय गणेशपुरा के डॉ. बारिश द्विवेदी एवं डॉ. रवि कुमार ने विद्यार्थियों को जल और पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई।

यात्रा में शामिल जल सहेली रेखा ने कहा, “वृक्ष होंगे तभी जल होगा, और जल से ही जीवन संभव है।” परमार्थ कार्यकर्ता नीलम झा ने वृक्षारोपण को जीवन संकल्प बताते हुए कहा, “अगर हर व्यक्ति साल में एक पेड़ लगाए, तो हम भावी पीढ़ी को हरियाली और जल दोनों दे सकते हैं।”

गौरतलब है कि यह यात्रा पूर्व में जालौन, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में भी निकाली जा चुकी है। आगामी चरण में यह ललितपुर जिले के तालबेहट विकासखंड के गांवों में निकाली जाएगी।

यात्रा में सैकड़ों जल सहेलियों, ग्रामीणों एवं परमार्थ संस्था के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।

ई खबर मीडिया से मोहित साहू की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बाजपत्ती में युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

बाजपत्ती (सीतामढ़ी)। बाजपत्ती थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 04,...

सीहोरा में गुम हुआ पूरा परिवार: मां, बच्ची और छोटा बेटा अचानक गायब, पिता ने उठाए गंभीर आरोप

सीहोरा (जबलपुर): मध्य प्रदेश के सिहोरा क्षेत्र में एक...