कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है

Date:

कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक ही परिवार ने गांव के दबंग व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर घर जलाने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार की महिलाओं ने थाना पुलिस पर रात के अंधेरे में बिना महिला पुलिस के घर में घुसकर मारपीट, अभद्रता और अवैध हिरासत जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरा मामला अब कानून व्यवस्था और मानवाधिकारों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम चंदरपुर निवासी अरविंद कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय रामप्रीत कुशवाहा ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के ही निवासी सुनील सिंह पुत्र राम नारायण सिंह से उनका लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में सुनील सिंह पूर्व में भी कई बार मारपीट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी दे चुका है, जिसकी शिकायतें थाने और उच्च अधिकारियों को पहले भी दी जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

अरविंद कुशवाहा का आरोप है कि 13 और 14 दिसंबर 2025 की मध्य रात्रि करीब साढ़े बारह बजे सुनील सिंह अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ उनके घर पहुँचा। उस समय घर में उनकी बुजुर्ग माता, छोटा भाई, मामा और मामी सो रहे थे। आरोप है कि अभियुक्तों ने घर में रखे फूस के टाट में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और गाली गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए।

परिवार के लोगों के अनुसार जब तक वे लोग नींद से जागते, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। घर में बंधे मवेशी भी आग की चपेट में आने वाले थे और परिवार के सभी सदस्यों की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था। समय रहते ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, अन्यथा एक बड़ी जनहानि हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने सुनील सिंह और उसके साथियों को गाली देते हुए भागते हुए देखा।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस गंभीर घटना के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई। उल्टा इसके बाद 16 दिसंबर 2025 की रात को थाना रामकोला पुलिस ने कथित रूप से बदले की कार्रवाई की।

इसी मामले को लेकर अरविंद कुशवाहा की पत्नी मनीषा देवी ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 16 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे वह अपनी झोपड़ी में अपनी भाभी सीमा देवी और मामी मीरा देवी के साथ सो रही थीं। तभी थाना रामकोला की पुलिस बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के और कथित रूप से शराब के नशे में धुत होकर जबरन घर में घुस आई।

मनीषा देवी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने तीनों महिलाओं को जबरन घर से बाहर खींचना शुरू कर दिया। जब उन्होंने यह पूछा कि उन्हें कहाँ ले जाया जा रहा है, तो मौके पर मौजूद कांस्टेबल सतेंद्र चौबे ने उनका मोबाइल छीन लिया और बाल पकड़कर लात घूंसों से बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ीं और पेट समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

महिलाओं का कहना है कि इस दौरान उपनिरीक्षक उपेंद्र यादव भी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने न केवल इस अवैध कृत्य को रोकने का प्रयास नहीं किया, बल्कि कथित रूप से कांस्टेबल को उकसाया और मारपीट में सहयोग किया। इसके बाद तीनों महिलाओं को बिना महिला पुलिसकर्मी के पुलिस जीप में बैठाकर ले जाया गया, जो कानून और सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन है।

पीड़िता का यह भी आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर उनका मोबाइल फोन का पासवर्ड पूछा और उसमें मौजूद आगजनी की घटना से जुड़े वीडियो साक्ष्य को डिलीट कर दिया। मोबाइल में मौजूद निजी फोटो और वीडियो पर अशोभनीय टिप्पणियाँ की गईं और मानसिक रूप से अपमानित किया गया। आज तक मोबाइल वापस नहीं किया गया है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि आगजनी के मुख्य अभियुक्त सुनील सिंह पर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने उल्टा पीड़ित परिवार पर ही 151 की कार्रवाई कर दी, जिससे पूरा परिवार दहशत में है।

यह मामला अब केवल आपराधिक घटना तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली, महिलाओं की सुरक्षा और मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का मुद्दा बन गया है। पीड़ित परिवार ने उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच, दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर, छीने गए मोबाइल की बरामदगी और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारी इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करते हैं, या फिर पीड़ित परिवार को न्याय के लिए और लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंतरजातीय प्रेम विवाह की सजा! 14 महीने बाद भी गांव में एंट्री बैन, नवदंपती को मिल रही धमकियां

ग्राम देवता महुआ टोला, पोस्ट-देकहा बाजार, मोतिहारी पूर्वी चम्पारण,...

शतक से चूके विराट कोहली, फिर भी बल्लेबाजी से किया धूम-धड़ाका; ठोक दिए इतने रन

विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ मैच में शानदार...