कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड, चहल और वॉर्न को एक साथ छोड़ा पीछे

Date:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।

रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से मात दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में बल्ले से विराट कोहली ने और गेंद के साथ कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस मुकाबले में 4 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे और इस दौरान उन्होंने शेन वॉर्न और युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा है।

कुलदीप यादव ने शेन वॉर्न और युजवेंद्र चहल को छोड़ा पीछे
दरअसल कुलदीप यादव अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में चार बार 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न और भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम था। दोनों ही स्पिनर ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ अपने करियर में 3-3 बार चार विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था। लेकिन अब कुलदीप यादव ने इन दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

कुलदीप के पास ब्रेट ली और वकार यूनिस को पीछे छोड़ने का मौका
वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे बार ज्यादा बार चार विकेट हॉल वाली ऑवरआल गेंदबाजों की लिस्ट में कुलदीप यादव ने अब श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है। इस खास लिस्ट में सिर्फ वकार यूनिस और ब्रेट ली उनसे आगे हैं। अगर कुलदीप अगले दो मैच में भी चार विकेट हॉल लेने में कामयाब रहते हैं तो वह वकार यूनिस और ब्रेट ली के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

पहले वनडे मैच में कुलदीप का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कुलदीप की गेंदबाजी की बात करें तो वहां उन्होंने 10 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में उन्होंने सबसे पहले टोनी डी जोरजी को आउट किया, जिन्होंने 39 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने मार्को जेनसेन और मैथ्यू ब्रीट्जके को 34वें ओवर में तीन गेंदो के अंदर पवेलियन भेज दिया। जेनसेन ने 39 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं ब्रीट्जके ने 72 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने प्रेनेलन सुब्रायन को भी आउट किया। उन्होंने 17 रन का योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Black Friday Sale में 27 प्रतिशत बढ़ी बिक्री, जानें किन चीजों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

ग्राहक आधार में भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिला।...