रेडियो स्टेशन के पास बेरहमी से हत्या, पैसे न देने पर युवक को पत्थर से कुचला, सुनवाई न होने से परिवार बेहाल

Date:

मकान संख्या 249, आज़ाद नगर चिंथाकोम्माडिन्ना, कडप्पा
जिला कडप्पा आंध्र प्रदेश – 516003

जराई कडप्पा शहर में रेडियो स्टेशन के पास एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीती रात रेलवे स्टेशन के करीब इमाम हुसैन और उनके साथी मौजूद थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनसे पैसे की मांग की। जब इमाम हुसैन ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद बढ़ते ही आरोपियों में से एक ने पास में पड़ा एक बड़ा और भारी पत्थर उठाकर इमाम हुसैन पर दे मारा। सिर पर गंभीर चोट लगने से इमाम हुसैन वहीं गिर पड़े और खून से लथपथ हो गए। अफरा-तफरी के बीच उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक इमाम हुसैन की उम्र करीब 23 वर्ष बताई जा रही है।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। रेलवे स्टेशन और रेडियो स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस वारदात से स्थानीय लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि मृतक के परिजन लगातार थानों और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। परिवार का आरोप है कि इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई न होने से उनका आक्रोश और दर्द बढ़ता जा रहा है।

इमाम हुसैन की मौत के बाद परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन सवाल उठा रहे हैं कि आखिर खुलेआम हुई इस हत्या के दोषियों को कब गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधायक आक्या ने किया लोकसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत

इ खबर रिपोर्टर – मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़/उदयपुर। उदयपुर एयरपोर्ट पर लोकसभा...

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी मेले का किया अवलोकन

इ खबर रिपोर्टर - मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़, 26 दिसंबर।...