वाराणसी।
जनपद चन्दौली के सोनहुला गांव निवासी अजीत कुमार शर्मा पुत्र श्री लालदेव शर्मा ने जिलाधिकारी वाराणसी को दिए आवेदन में सड़क हादसे और उसके बाद पुलिस की कार्यवाही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
प्रार्थी के अनुसार, दिनांक 10 सितम्बर 2024 की रात करीब 10 बजे वह अपनी पत्नी रीना विश्वकर्मा (31 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल (UP65CB4494) से पाण्डयेपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान वाहन संख्या UP32VN5899 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनके वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी रीना की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से आरोपी वाहन को पकड़ा गया। लेकिन प्रार्थी का आरोप है कि वाहन स्वामी ने पुलिस व परिवार पर सुलह-समझौते का दबाव बनाया। जब परिजनों ने समझौता करने से इनकार किया तो आरोपी ने खुलेआम कहा कि वह पुलिस को रुपये देकर वाहन छुड़ा लेगा।
अजीत कुमार का कहना है कि कुछ ही दिनों बाद उनके परिवार को जानकारी मिली कि बिना किसी कानूनी कार्यवाही के आरोपी वाहन (UP32VN5899) को पुलिस ने छोड़ दिया। जब इस संबंध में परिजनों ने थाना परिसर में पूछताछ की तो उन्हें डांटकर भगा दिया गया।
प्रार्थी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उनकी पत्नी की मौत के इस मामले में गंभीर जांच कराते हुए आरोपी वाहन चालक व वाहन स्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पुलिस की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच हो।

