सावन की कांवड़ यात्रा के लिए दीपक सिंह ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों को दी साड़ी, टी-शर्ट, पैंट व कांवड़ की भेंट

Date:

बबीना (झांसी)। सावन के पावन माह में शिवभक्ति की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आगामी 4 अगस्त (सावन का चौथा सोमवार) को निकाली जाने वाली विशाल कांवड़ यात्रा की तैयारियों का श्रीगणेश कर दिया गया है। इस धार्मिक आयोजन के प्रमुख आयोजक दीपक सिंह ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आमंत्रित करते हुए एक अनूठी पहल की।

इस दौरान महिलाओं को साड़ियों, युवाओं को टी-शर्ट व पैंट, तथा श्रद्धालुओं को कांवड़ भेंट कर यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया गया। ग्रामीणों ने आयोजकों का स्वागत करते हुए यात्रा को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।

दीपक सिंह ने बताया कि यह कांवड़ यात्रा सुकवा-ढ़ुकवा बांध से जल भरकर निकाली जाएगी, जिसका शुभारंभ सोमवार सुबह 7 बजे ट्रैक्सी, ट्रैक्टर व चारपहिया वाहनों के काफिले के साथ होगा। यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालु झूमते हुए “बोल बम” के जयघोष के साथ भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में भगवान शिव के लिए जलाभिषेक हेतु जल लेकर प्रस्थान करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्रीय एकता और सांस्कृतिक समर्पण का भी परिचायक है। दीपक सिंह ने समस्त क्षेत्रीय जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिवभक्ति यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

आयोजन समिति ने यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, व सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं का भी विशेष ध्यान रखने की बात कही है।

ई खबर मीडिया से मोहित साहू की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related