आज हम बात करेंगे एक ऐसी घटना की अर्जुन नामक युवक अंतू यादव के साथ 3 साल तक रहा अब अंतू ने उसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी
लीव-इन रिलेशनशिप से कोर्ट तक: अर्जुन कुमार केवट पर दुष्कर्म का मुकदमा, प्रेमिका ने दर्ज कराई एफआईआर
सीधी, मध्य प्रदेश: प्यार, विश्वास और साथ जीने के वादे के बीच जब धोखा मिलता है, तो हालात कितने संगीन हो सकते हैं, इसका उदाहरण है रामनगर कला गांव का यह मामला। 24 वर्षीय अर्जुन कुमार केवट पर उसकी ही प्रेमिका अंतू यादव (18 वर्ष) ने धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत थाना अमलिया में एफआईआर दर्ज करवा दी है। अर्जुन का दावा है कि दोनों बीते तीन सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब अंतू ने अचानक उसे दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की साजिश रच दी है।
“तीन साल तक मेरे साथ रही, अब फंसा रही है” – अर्जुन कुमार
अर्जुन कुमार का कहना है कि अंतू यादव पिछले तीन वर्षों से उसके साथ पत्नी की तरह रह रही थी, सिंदूर लगाती थी, और दोनों का संबंध पूरी तरह से पारिवारिक था। लेकिन अचानक उसने अर्जुन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
मीडिया से बात करते हुए अर्जुन ने भावुक होकर कहा, “अगर अंतू मुझसे अलग होना चाहती है, तो कोई बात नहीं, लेकिन मुझे झूठे केस में मत फंसाओ। मैंने उसे हमेशा प्यार किया और उसे हर खुशी देने की कोशिश की, लेकिन आज उसने मुझे अपराधी बना दिया।”
अर्जुन ने यह भी आरोप लगाया कि अंतू के परिवार वाले उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उसने कहा, “अगर भविष्य में मेरे साथ कुछ गलत होता है, तो इसके लिए अंतू और उसके परिवार वाले ही जिम्मेदार होंगे।”
क्या है पूरा मामला?
अर्जुन कुमार का दावा है कि वह और अंतू यादव पिछले तीन सालों से एक साथ रह रहे थे।
अर्जुन का कहना है कि अंतू ने खुद उसके नाम का सिंदूर लगाया था और दोनों का रिश्ता सामाजिक रूप से भी मान्य था।
अब अंतू ने अर्जुन पर धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है और रिश्ता खत्म करने की बात कर रही है।
अर्जुन की मांग है कि अंतू यादव अपना केस वापस ले और उसे झूठे आरोपों में फंसाना बंद करे।
अर्जुन कुमार की मीडिया के माध्यम से भावुक अपील
अर्जुन ने मीडिया के जरिए अंतू यादव को सीधा संदेश देते हुए कहा, “अगर तुम मुझसे अलग होना चाहती हो, तो कम से कम एक ठोस कारण तो बताओ। लेकिन मेरे ऊपर झूठा केस करके मेरी जिंदगी मत बर्बाद करो। मैं तुम्हारे साथ तीन साल तक रहा हूं, हर मुश्किल में तुम्हारा साथ दिया, और अब तुमने मुझ पर झूठा इल्जाम लगाकर मुझे कानून के शिकंजे में डाल दिया।”
मामला कानूनी पेंच में उलझा, पुलिस कर रही जांच
इस मामले ने लिव-इन रिलेशनशिप, दुष्कर्म कानून और महिलाओं के अधिकारों से जुड़े कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। अर्जुन कुमार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, अंतू यादव या उसके परिवार की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। क्या यह सच में अर्जुन का प्यार में धोखा खाने का मामला है, या फिर अंतू यादव किसी दबाव में आकर ये कदम उठा रही है? यह तो पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

