उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के निर्देशन में डी पीआरसी अमरोहा के माध्यम से जनपद बिजनौर के विकासखंड नजीबाबाद में ग्राम प्रधान पंचायत सहायक एवं सहायता समूह की सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बताते हुए सिनियर फैकल्टी कम मैनेजर सतेन्द्र शर्मा ने धारा 15 में ग्राम पंचायत के 29 विषयों पर विस्तार से जानकारी दी एवं उन्हें कार्य योजना में कैसे सम्मिलित किया जाए उसे पर विस्तार से बताया प्रशिक्षक कुलवीर सिंह द्वारा बताया गया कि जल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है परंतु अत्यधिक दोहन के कारण जल स्तर निरंतर घट रहा है हमें अपने भविष्य को सुधारने के लिए जल को बचाना आवश्यक है पंचायत को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में ग्राम प्रधान के कार्य 95 (1) छ के अनुसार प्रधान को पद से हटाए जाना के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी प्रशिक्षका ममता सैनी द्वारा महिला ग्राम प्रधानों को उनके कर्तव्य तथा अधिकार तथा स्वयं कार्य करने पर चर्चा की गई
प्रशिक्षक सतेन्द्र कुमार के द्वारा हैंडोवर टेक ओवर वाटर बजटिंग एवं यूजर चार्ज के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया प्रशिक्षण में विकासखंड के ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक एवं स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया
ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट


