समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार

Date:

समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 22 जनवरी 2025 को नगीना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा में विधायक नगीना पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मनोज पारस जी ने सभी ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनका एवं उनके परिवार वालों का कुशलक्षेम जाना||उसके उपरांत पी-डी-ए (PDA) चर्चा के कार्यक्रम के तहत मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है संविधान व आरक्षण के महत्व को लोगों तक पहुंचाया जा सके और समाज में समानता के अधिकार को बल मिल सके|| लेकिन यह भाजपा सरकार निजीकरण करके नौकरियों में आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है यह सरकार युवाओं को नौकरी भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रही है जिससे कहीं आरक्षण ना देना पड़ जाए और दलितों,पिछड़ों, वाचितों को उनका हक न मिल जाएं|| समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी पीडिए के तहत पिछड़ा अल्पसंख्यकों के साथ-साथ दलितों को सम्मान देने और दिलाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने सभी सम्मानित ग्राम वासियों से कहां 2027 में एकजुट होकर भाजपा सरकार से मुक्त होकर समाजवादी सरकार बनवाने एवं श्री अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की||
इस मौके पर कुंवरसेन सिंह जी ग्राम प्रधान नैनपुरा, जयप्रकाश चंदेल जी प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, भूरे सिंह जी प्रदेश सचिव एससी एसटी प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी, अकील मंसूरी साहब जिला सचिव समाजवादी पार्टी, सुधीर राठी जी प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, उस्मान कुरैशी साहब, आसिफ भाई नैनपुर वाले अहमद हसन साहब जिला पंचायत सदस्य, प्रेम सिंह जी, मौहम्मद नसीम अहमद साहब ग्राम प्रधान नूर अलीपुर भगवन्त उर्फ डेहरी,कल्लू शाह साहब, साबिर साहब, मास्टर राजेश कुमार जी, आदि ग्रामवासी मौजूद रहे|

ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बाजपत्ती में युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

बाजपत्ती (सीतामढ़ी)। बाजपत्ती थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 04,...

सीहोरा में गुम हुआ पूरा परिवार: मां, बच्ची और छोटा बेटा अचानक गायब, पिता ने उठाए गंभीर आरोप

सीहोरा (जबलपुर): मध्य प्रदेश के सिहोरा क्षेत्र में एक...