रोहतास (बिहार):
बंजारी गांव की निवासी सोनम ने अपने पति सूरज कुमार (उम्र 26) की गुमशुदगी को लेकर पुलिस और प्रशासन से मदद की अपील की है। सोनम ने बताया कि उनके पति काम के सिलसिले में आंध्र प्रदेश गए थे और 12 जनवरी से उनका कोई पता नहीं चल रहा। उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
मीडिया के माध्यम से सोनम की व्यथा:
सोनम ने कहा, “मैं इस शहर में अकेली और अनजान हूं। मेरे पास कोई सहारा नहीं है। मुझे नहीं पता कि मेरे पति किस हाल में हैं। जिस किसी को भी उनके बारे में कोई जानकारी मिले, वह कृपया इन नंबरों पर संपर्क करें – 8292443329, 9155059747। जानकारी देने वाले को 5000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।”
सूरज कुमार का हुलिया:
सूरज कुमार की उम्र 26 साल है, रंग गोरा है, और कद 5 फुट है। लापता होने के समय उन्होंने पैंट, शर्ट और जैकेट पहनी हुई थी।
सोनम की अपील:
सोनम ने पुलिस और प्रशासन से अपने पति को ढूंढने की गुहार लगाई है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को सूरज कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत संपर्क करें और उनकी मदद करें।
ई खबर मीडिया के लिए देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट


