व्यापार मंडल अध्यक्ष ने किया सार्वजनिक टंकी पर कब्जा, छावनी परिषद और पुलिस बनी तमाशबीन

Date:

बबीना (झांसी)। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल बबीना के अध्यक्ष पर छावनी परिषद की सार्वजनिक पानी की टंकी पर अवैध कब्जा करने का गंभीर आरोप सामने आया है। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र, पुराने सेंट्रल बैंक के सामने स्थित यह टंकी आमजन की पेयजल जरूरतों के लिए वर्षों से उपयोग में लाई जा रही थी, लेकिन हाल ही में उस पर टीन शेड डालकर जबरन कब्जा कर लिया गया।

सूचना मिलते ही बबीना थाना प्रभारी और छावनी परिषद के दो सैनिटरी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे थे। करीब दो घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही, मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पहले ही प्रशासन सख्त रवैया अपनाता, तो यह दुस्साहस दोबारा न होता। गौरतलब है कि उक्त अध्यक्ष पर पटवारी मोहल्ले की एक गली में भी अवैध कब्जे का आरोप है, जिसे हटाने में छावनी परिषद अब तक नाकाम रही है।

नगरवासियों ने अधिशासी अधिकारी से मांग की है कि सार्वजनिक स्थल पर किया गया अवैध टीन शेड तत्काल हटवाया जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।

नगर के व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय पटवारी से मांग की है कि जो व्यक्ति व्यापारियों का शोषण करता है और पद का दुरुपयोग करता है, उसे तत्काल अध्यक्ष पद से हटाया जाए।

जनभावनाओं में भारी रोष व्याप्त है और लोग पूछ रहे हैं कि क्या पद और पहुँच का दुरुपयोग करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी?

ई खबर मीडिया से मोहित साहू की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related