गांव के विद्युत ट्रांसफार्मर जले रहवासी परेशान।

Date:

देवास पीपलरावां। समीपस्थ ग्राम घिचलाय में विद्युत विभाग की मनमानी व लापरवाही से ग्रामीण परेशान है। गांव में लगे ट्रांसफार्मर जलने पर विभाग द्वारा इन्हें बदला नही जा रहा। बजरंगपुरा का ट्रांसफार्मर करीब तीन माह पहले जल गया था विभाग को बार बार बोलने के बाद भी आज तक ट्रांफार्मर नही बदला गया। इसी तरह बल्डी वाले व गल महाराज वाले ट्रांसफार्मर को जले हुए भी काफी समय हो गया है। तीन दिन पूर्व 80 से अधिक उपभोक्ता वाला बस स्टैंड के पास लगा ट्रांसफार्मर भी जल गया। पांच ट्रांसफार्मरों के खराब पड़े होने से गांव में बिजली की भारी समस्या पैदा हो गई। बिजली के अभाव में ग्रामीणों के रोजमर्रा के छोटे छोटे काम प्रभावित हो रहे है। धनसिंह धाकड़ व बालकृष्ण धाकड़ ने बताया कि बिजली के अभाव में मोटरपंप नही चलने से पेयजल के साथ दैनिक उपयोग व मवेशियों के लिए पानी की उपलब्धता नही हो पा रही। राधेश्याम धाकड़ व फूलसिंह धाकड़ ने बताया कि आटा पिसाई के लिए दूसरे मोहल्ले या पीपलरावां जाना पड़ता है। मोबाइल चार्जिंग करने में भी समस्या आ रही है। वहीं प्रहलादसिंह धाकड़ ने बताया कि विभाग की कमजोरी के कारण नियमित बिल भरने वाले उपभोक्ता परेशान हो रहे है।
उधर बोर्ड कक्षा में पढ़ने वाले अंकित सोलंकी, प्रिया रेकवाल,सुमित धाकड़ सहित अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि अगले सप्ताह से हमारी प्रीबोर्ड परीक्षा व फरवरी में 9 से 12 तक की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होना है।लाइट नही होने से हम लोग रात्रि के समय पढ़ाई नही कर पाते। अजामोर्चा जिला मंत्री नारायण सोनी ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही।
इनका कहना है

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related