कब और कहां खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे, इस दिन फिर बरपेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली का कहर

Date:

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद बुलंद हौसलों के साथ दूसरे मैच में उतरने के लिए तैयार है। पहले और दूसरे मैच के बीच ज्यादा दिन का गैप नहीं है।

India v South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय ​क्रिकेट टीम ने शानदार तरीके से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में अपनी बढ़त भी बनाने में कामयाबी हासिल की है। अब बारी दूसरे मैच की है। सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। इसके बारे में जान लीजिए। दूसरे मैच में अब ज्यादा वक्त नहीं है।

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 रन से जीता
भारतीय क्रिकेट टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका से पहला वनडे मुकाबला जीत लिया है। पहले ​बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाने में कामयाबी हासिल थी। इसके जवाब में पूरी साउथ अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन बनाए और भारत ने इस मैच को 17 रन से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने एक बड़ा स्कोर बनाया था, इसके बाद भी साउथ अफ्रीका ने अच्छा खेल दिखाया और आखिरी ओवर तक मैच को जिंदा रखा।

तीन दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला
इसके बाद अब अगर दूसरे मुकाबले की बात की जाए तो सीरीज का अगला मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मैच रायपुर में होगा। पहले और दूसरे वनडे में ज्यादा वक्त का समय नहीं है। यानी टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम जल्द ही रांची से रायपुर के लिए रवाना हो जाएगी। ये मैच बुधवार को खेला जाना है। रायपुर में लंबे समय बाद कोई इंटरनेशनल मैच हो रहा है, इसलिए वहां इस मु
काबले को लेकर गजब का रोमांच देखने के लिए मिल रहा है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली भी आएंगे नजर
रांची में खेले गए पहले मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया है, उसके बाद मैच को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है। विराट कोहली ने जहां एक ओर रांची टेस्ट में शतक लगाने का काम किया, वहीं रोहित शर्मा ने भी धमाकेदार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान केएल राहुल ने भी नीचे के क्रम में आकर अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Black Friday Sale में 27 प्रतिशत बढ़ी बिक्री, जानें किन चीजों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

ग्राहक आधार में भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिला।...