English Vinglish की सपना गोडबोले याद है? 13 साल पहले निभाया था श्रीदेवी की बेटी का रोल,अब इतना बदल गया अंदाज

Date:

टीवी से लेकर बिग स्क्रीन तक का सफर तय करने वालीं नविका कोटिया कुछ सालों से पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। नविका जल्दी ही शादी करने जा रही हैं और खास बात तो ये है कि उनके लिए दूल्हा उन्होंने नहीं बल्कि उनके पेरेंट्स ने चुना है।

साल 2011 में फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ रिलीज हुई थी, जिसमें श्रीदेवी लीड रोल में थीं और फिल्म की कहानी इतनी दमदार थी कि सीधे दर्शकों के दिलों में उतर गई। फिल्म का केंद्र श्रीदेवी का किरदार शशि गोडबोले था, एक हाउसवाइफ और केटरर, जो अक्सर अपने ही परिवार में इंग्लिश ना आने के चलते मजाक का विषय बन जाती है। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे। इंग्लिश-विंग्लिश में अपने किरदार के लिए नविका कोटिया भी उन दिनों काफी चर्चा में रहीं और अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए तारीफें हासिल कीं। नविका ने कॉमेडी-ड्रामा ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में श्रीदेवी की बेटी सपना गोडबोले का किरदार निभाया था। पिछले कुछ सालों से नविका बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन छोटे पर्दे पर वह एक्टिव हैं।

25 साल की हुईं नविका कोटिया
इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाने वालीं नविका अब 25 साल की हो चुकी हैं और जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इस बीच नविका का लुक और अंदाज भी काफी बदल गया है। अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी वह सुर्खियां बटोर रही हैं। नविका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसमें फिटनेस को लेकर उनका प्यार साफ झलकता है। नविका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो 2 साल पहले उन्होंने खुलासा किया था कि उनका रिश्ता पक्का हो चुका है और ये उनकी अरेंज मैरिज है। नविका के होने वाले पति का नाम माजेन मोदी है, जो रियल एस्टेट डेवलपर हैं।

इंग्लिश विंग्लिश की कहानी
‘इंग्लिश विंग्लिश’ की कहानी एक महिला शशि गोडबोले के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इंग्लिश नहीं बोल पाती और इसके चलते अपने ही घर में उसका तिरस्कार किया जाता है। उसके पति से लेकर बच्चे तक उसका मजाक बनाते हैं। लेकिन, जब शशि अपनी भतीजी की शादी के लिए अमेरिका जाती है तो अपनी कमजोरी को दूर करने की ठानती है और इंग्लिश क्लासेस लेने लगती है। यहां वो ना सिर्फ इंग्लिश सीखती है, बल्कि आत्मविश्वास भी हासिल करती है और साथ ही साथ अपने परिवार में अपनी योग्यता साबित करती है।

सगे भाई-बहन ने निभाया था श्रीदेवी के बच्चों का रोल
खास बात तो ये है कि इस फिल्म में नजर आए नविका और शिवांश रियल लाइफ भाई-बहन हैं। नविक ने इस बारे में बात करते हुए कहा था- ‘मैंने और शिवांश दोनों ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। जब मेकर्स को पता चला कि हम दोनों रियल लाइफ भाई-बहन हैं तो उन्होंने हमें एक बार फिर ऑडिशन के लिए बुलाया और उसी समय हमें सिलेक्ट कर लिया। शूटिंग के दौरान हमें खूब मजा आया, क्योंकि हम सगे भाई-बहन हैं, हमारे पेरेंट्स भी इस दौरान हमारे साथ मौजूद थे। इस फिल्म ने हमारे लिए कई सारे दरवाजे खोल दिए। मैं इस प्रोजेक्ट के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अमेरिका: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, भारतीय शख्स पर लगा गैर-इरादतन हत्या का आरोप

अमेरिका में बीते महीने सड़क हादसा हुआ था जिसमें...

AUS vs ENG: एशेज का दूसरा टेस्ट भारत में कैसे देख पाएंगे LIVE, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट में भिड़ने...