बयाना स्थानीय विद्यालय ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल बयाना में आज विज्ञान मेले का हुआ आयोजन

Date:

बयाना में साइंस फेयर: स्कूली बच्चों ने लगाई साइंस के मॉडल्स की एग्जीबिशन, पेरेंट्स ने सराहे मॉडल

बयाना कस्बे के सुभाष चौक स्थित ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को साइंस फेयर एग्जीबिशन का आयोजन हुआ। फेयर में स्कूली बच्चों ने विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित करीब 60 मॉडलों का प्रदर्शन किया।

इससे पहले निजी स्कूलों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार (SSP) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेमशंकर तिवारी, रिटायर्ड शिक्षक विजय सिंह गुर्जर, एसएसपी के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज कुमार सारस्वत, पूर्व अध्यक्ष महावीर सिंह ने साइंस फेयर का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे बच्चों की सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है। वहीं विज्ञान के सिद्धांतों को समझने में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि आवश्यकताओं के अनुसार विज्ञान पर आधारित नई-नई तकनीको का आविष्कार हो रहा है। लेकिन इनमें से कई तकनीकें हमारे पर्यावरण प्रदूषण को बड़ा खतरा बनती जा रही हैं। नई तकनीक ईजाद करते समय ऐसे खतरों को ध्यान में रखने की जरूरत है।

प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने बताया कि विज्ञान मेले में स्कूली बच्चों ने सोलर सिटी, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ह्यूमन हार्ट, ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल, ज्वालामुखी, हाइड्रोलिक लिफ्ट, एक्वेरियम, पवन चक्की, प्रोजेक्टर आदि कई मॉडलों का प्रदर्शन किया।

एग्जीबिशन को देखने आए बच्चों के पेरेंट्स ने मॉडल बनाने में उनके कौशल की सराहना की। साइंस फेयर के बाद स्कूल में कल्चरल प्रोग्राम भी हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के राकेश कुमार, योगेश सारस्वत, जवाहर सिंह, राजेश गुप्ता, वंदना शर्मा, सोनिया कुमारी,नेहा शर्मा, प्रियांशु, गौतम सिंह आदि कई लोग मौजूद रहे।

संवाददाता बयाना विनोद कुमार सैनी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related