पत्नी का मायके जाना बना पति के लिए मुसीबत, गहने और नकदी लेकर हुई फरार

Date:

आज हम बात करेंगे मध्य प्रदेश एक पीड़ित पति की
पत्नी का मायके जाना बना पति के लिए सिरदर्द, गहने और सामान लेकर हुई फरार
थाना कोलगामा, जिला सतना

पति की भावुक अपील: “मैं दिन-रात मेहनत करके बच्चों का पालन-पोषण करता हूं, लेकिन मेरी पत्नी ने मेरा घर तबाह कर दिया है।”

सतना जिले के मानिकपुर निवासी धीरू कुशवाहा (32 वर्ष) ने अपनी पत्नी सीमा कुशवाहा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाना कोलगामा में शिकायत दर्ज कराई है। धीरू का कहना है कि उसकी पत्नी ने घर के गहने और कीमती सामान चुराकर मायके में शरण ली है।

धीरू कुशवाहा ने आरोपियों के नाम बताएं जो है निधि कुशवाहा, रीना कुशवाहा, चुनकि कुशवाहा यह सभी मिलकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. और अगर मुझे भविष्य में कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार यही सब लोग होंगे।

गहने और नकदी लेकर हुई फरार

धीरू कुशवाहा ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी पूरी जिम्मेदारी वह अकेले उठाता है। लेकिन उनकी पत्नी सीमा आए दिन विवाद खड़ा करती थी और मायके चली जाती थी।

मामला तब गंभीर हो गया जब 13 जनवरी 2025 को सीमा ने रात करीब 7 बजे घर से 70 हजार रुपए नगद, डेढ़ किलो चांदी, 3 तोला सोना और नकदी लेकर फरार हो गई। धीरू का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में सतना में रहता था। उस दौरान सीमा ने उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया।

धमकियों से परेशान पति

धीरू ने बताया कि सीमा कुशवाहा और उसके मायके वाले, जिनमें निधि कुशवाहा, रीना कुशवाहा और चुनकि कुशवाहा शामिल हैं, उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने धीरू से 2 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर वह रकम नहीं देगा, तो उसे मरवा दिया जाएगा।

धीरू ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह सूरत में काम के सिलसिले में बाहर गया था, तब उसकी पत्नी दूसरे पुरुषों के साथ घूमती थी।

पुलिस से न्याय की उम्मीद

धीरू कुशवाहा ने थाना कोलगामा में शिकायत करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, “मेरा घर उजड़ चुका है। मेरी पत्नी ने मेरे बच्चों का भविष्य खराब कर दिया है। मैं चाहता हूं कि पुलिस मेरी पत्नी और उसके परिवार वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।”

पुलिस का बयान

थाना कोलगामा के प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही सीमा कुशवाहा और उसके परिवार से पूछताछ की जाएगी।

सीमा कुशवाहा के पिता का नाम स्वर्गीय संतोष कुशवाहा जो पिपरी टोला गांव की रहने वाली है इस समय सीमा और उसके परिवार वाले नई बस्ती सतना में रहते हैं।

धीरू कुशवाहा ने बताया कि सीमा की पहले भी शादी हो रखी है और मेरी शादी उससे दूसरी शादी हुई है। अब वह मुझे ब्लैकमेल कर मुझसे पैसा लूटने चाहते हैं और न देने पर मुझे जान से मरवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बाजपत्ती में युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

बाजपत्ती (सीतामढ़ी)। बाजपत्ती थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 04,...

सीहोरा में गुम हुआ पूरा परिवार: मां, बच्ची और छोटा बेटा अचानक गायब, पिता ने उठाए गंभीर आरोप

सीहोरा (जबलपुर): मध्य प्रदेश के सिहोरा क्षेत्र में एक...