आज दिनांक 10/01/2025 बबीना कैंट झांसी में संविधान गौरव अभियान के तहत भाजपा बबीना कैंट मंडल की कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिले की वरिष्ठ नेता मोहन सिंह यादव, जिला महामंत्री अमित साहू, जिला मंत्री हनी साहू मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे ,बैठक की अध्यक्षता नवनीत मंडल अध्यक्ष डॉ शिखा साहू ने की, बैठक का संचालन सौरभ गुप्ता ने व आभार मनोज साहू द्वारा किया गया, बैठक में अंबेडकर जी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की,नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष ने अपने पहले बैठक की उद्बोधन में कहा कि नारी के अष्टभुजा होती है जिससे वह घर परिवार समाज संचार और देश की सेवा कर सकती है, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है सो करती है महिलाओं को इतना बड़ा सम्मान देना किसी पार्टी के बस की बात नहीं है, बैठक में मुख्य बकताओ ने कांग्रेस का अंबेडकर जी के प्रति अपमान की बातों को विस्तार से बताया, और भाजपा द्वारा जो अंबेडकर जी के लिए काम किए हैं मोदी जी के शासनकाल में उनके बारे में भी बताया गया ,और 11 से 25 जनवरी तक हरिजन बस्तियों में जाकर भाजपा द्वारा अंबेडकर जी के लिए किए गए कार्यों को प्रचार प्रसार का आग्रह किया, बैठक में भाजपा के सभी वरिष्ठ जन पलविंदर सिंह निवर्तमान अध्यक्ष,महेश सोनी, रघुवीर राय , अभय जैन , लखन लाल साहू , विनोद पांडा,जगत कटरिया, गोपाल नारायण द्विवेदी, रितेंद टंडन, ईश्वर सिंह यादव कुट्टी, दीपक सिंह ,राजेश गुप्ता, दीपक गुप्ता ,श्रीमती इंदिरा राय, श्रीमती डॉली सोनी ,श्रीमती मिथुन ठाकुर, श्रीमती सुरभि साहू, बृजमोहन अग्रवाल ,सादिक मंसूरी, विनय वाल्मीकी ,सोनू सिकरवार ,मोहित वाल्मीकि ,राजकुमार बाल्मिक, पप्पू वाल्मीकि अनिल पहलवान, सतीश सेन मुकेश जैन सोनल जैन, सोनू नामदेव, ऋषभ साहू सुनील साहू, पवन यादव, सतीश सेन ,सतीश जोशी मुकेश जैन, सोनल जैन आदि कई भाजपा नेता मौजूद रहे
ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट

