आज दिनांक 15जनवरी 25 को डीआरयूसीसी की प्रथम मीटिंग डी आर एम ऑफिस जयपुर में डी आर एम साहब की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें डीआरयूसीसी सदस्य एवं दैनिक रेल यात्री महासंघ फुलेरा के अध्यक्ष महोदय श्री मान विष्णु कयाल ने भाग लिया उसमें निम्न सुझावों पर चर्चा की गई
1.लिफ्ट का टेंडर 2 वर्ष से किया जा रहा हे अभी तक नहीं लगवाई जा सकी
2. बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों के लिए पैदल रास्ते के लिए फूट अंडर पुलिया का निर्माण
3. शालीमार एक्सप्रेस का समय पुराने समय पर करवाने हेतु
4. 12467 बीकानेर इंटरसिटी का समय 11:25 पर फुलेरा से जयपुर के लिए
5. राज बाजार की ओर रास्ता निकलवाने के लिए
6. Drucc सदस्यों के नाम व नम्बर रेलवे स्टेशन पर लगवाए जाए
7. सभी अधिकारियों के नाम व नम्बर उपलब्ध करवाए जाए
8. अमृत भारत स्टेशन के निर्माण कार्य की गति में शीघ्रता लाई जावे
डीआरयूसीसी सदस्य एवं दैनिक रेल यात्री महासंघ फुलेरा*
अध्यक्ष
महोदय श्री मान विष्णु कयाल
ई खबर से दीपांशु जी की रिपोर्ट

