नजीबाबाद क्षेत्र में लगातार कैलाश हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिस में आम जन को स्वास्थय से संबंधित लाभ मिल रहा है आज नजीबाबाद क्षेत्र में जय ईश्वरी हॉस्पिटल सरवनपूर में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कैलाश हॉस्पिटल के द्वारा किया गया जिस में डीम कार्डियोलॉजि डॉक्टर पी ज्योतिनाथ ,जरनल फिजिसीयन डॉक्टर बिजेंद्र, नेत्र चिकित्सक अंकित बिष्ट द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया कैम्प के दोरान इसीजी,शुगर, बीपी,हाइट, वेट,पल्स आदि की भी निशुल्क जांचे की गयी,कैम्प के दोरान जय ईश्वरी हॉस्पिटल के एमडी डॉ सुरेन्द्र राजपूत और उन के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा डॉ सुरेन्द्र राजपूत जी के द्वारा दवाई पर मरीजों को 50 % छूट भी दी गयी, कार्यक्रम के दोरान मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के परदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल, तस्लीम सिद्दीकी, व शाकिर शालू जी साथ में रहे ,डॉ सुरेन्द्र राजपूत व मुकुल अग्रवाल जी ने कैलाश हॉस्पिटल से आए सभी स्टाफ को श्री राम जी की प्रतिमा भेट कर स्वागत किया, कैलाश हॉस्पिटल की तरफ से हेमंत त्यागी, अभिनाश शर्मा, अभिषेक रावत, कंचन आदि रहे, उधर डॉ सुरेन्द्र राजपूत ने बताया कि समय समय पर हमारे हॉस्पिटल में इस प्रकार के अनेक कैम्प लगते है और कैम्प लगवाने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता का उचित रूप से चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके, जय ईश्वरी हॉस्पिटल की तरफ से डॉ सुरेन्द्र राजपूत, डॉ मुजीबुर रहमान,डॉ सायदा,चेतना राजपूत मेनेजर, पूजा कोर,अंकुर, पंकज, लकी, ईमरान,नेहा, दीपिका, अमन,अंकित, अल्पना, आयाज,कौशल, सचिन आदि रहे।
ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट


