सिटी प्रेस क्लब मैं नए सदस्यों का फूल माला से स्वागत किया गया

Date:

नजीबाबाद। सिटी प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकार उत्पीड़न और पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर जोर दिया। इसी दौरान संगठन में शामिल हुए नए सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सभी नए सदस्यों ने संगठन को मजबूती देने का का आश्वासन दिया।
बीती शाम नगर के हरिद्वार मार्ग अदब सिटी कॉलोनी के सामने वरिष्ठ पत्रकार और सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नईम सिद्दीकी के आवास पर संगठन की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें बोलते हुए संगठन के संस्थापक टी.एस मालिक ने कहा कि आज पत्रकारिता का स्तर दिन प्रतिदिन गिर रहा है, खबर प्रकाशित करने पर पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है उन्हें धमकियां दी जाती है, कई प्रदेशों में तो।पत्रकारों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। जितेंद्र जैन ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी को मजबूत करे और एकजुट रहे, निष्पक्ष पत्रकारिता करे। सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नईम सिद्दीकी ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पत्रकारों की आवाज को मजबूती के साथ उठाया जाएगा। महामंत्री अंकित शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है, पत्रकारों को समाज के दबे कुचले और पीड़ितों की आवाज उठानी चाहिए ताकि उन्हें आपकी लेखनी से न्याय मिल सके। बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया। संगठन से जुड़े नए सदस्य कुलदीप राजपूत, मुशर्रफ अली, सरफराज अहमद, डॉ.इकराम, मौ.दानिश, राजवीर सिंह, खिजर अजमद आदि का फूल मालाओं से स्वागत कर संगठन में शामिल किया। नईम सिद्दीकी की अध्यक्षता और महामंत्री अंकित शर्मा के संचालन में आयोजित बैठक में जितेन्द्र जैन, टी.एस मालिक, गुलज़ार अहमद, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related