वर्मा सोनकच्छ विधानसभा के भ्रमण के दौरान पगड़ी रस्म एवं शोक संतप्त परिवार से मिले ।
देवास पीपलरावां । गत दिवस पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने भ्रमण के दोरान ग्राम घटिया कला मैं धाकड़आ् समाज के 11वां में पगड़ी रस्म मैं सम्मिलितआआ हुए, उसके पश्चात ग्राम धंधेड़ा में गांव की पथम पंचायत में प्रथम महिला सरपंच बनी श्रीमती चुन्नी बाई परमार के 100 वर्ष पूर्ण होने पर निधन हुआ था के यहां उनके पुत्रों से मिले व उन्हें ढांडस बंधाया इसके बाद श्री वर्मा गाव घिचलाय मैं एक नवयुवक अंबाराम पिता जोरावर सिंह रैकवाल की असामायिक मृत्यु होने पर वहां पर परिवार के
सदस्यों से मिले एवं उनके गम में सम्मिलित हुए , वही से भोपाल के लिए रवाना हो गये ।
इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य बने सिंह अस्ताया, पीपलरावां कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी जसपाल सिंह यशोना अके सिंह सेंधव, संजय त्रिवेदी, कमल सिंह पाटीदार, पूर्व सरपंच महिपाल सिंह धाकड़, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज चौहान, नौशाद सेठ, प्रकाश नागर,
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट


